‘Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah’ शो की ‘बबीता जी’ ने शेयर की जबरदस्त फोटो , सोशल मीडिया पर दिखा जलवा

0
1683
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah munmun dutta

टीवी का मशहूर कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की ‘बबीता जी’ यानी मुनमुन दत्ता सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक्टिव रहने वाली मुनमुन ने अपनी तस्वीरों को शेयर किया है जिसमें वो बेहद स्टाइलिश और मॉर्डन दिख रही हैं. उनका ये अवतार उनके फैंस को बेहद पसंद आ रहा है.

मुनमुन ने एक ग्रे कलर की ड्रेस में कुछ तस्वीरों को शेयर किया था जिस पर लोगों ने बेमुशार प्यार लुटाया. उनके कुछ फैंस ने कहा कि उन पर ग्रे रंग बेहद अच्छा लग रहा है. वहीं, कुछ ने कहा कि वो लाल रंग में ज्यादा सुंदर दिखेंगी.

वेलेंटाइन डे के मौके पर उन्होंने एक तस्वीर को शेयर किया जिसमें उन्होंने ब्लू रंग की ड्रैस पहनी हुई थी. उन्होंने इस फोटो को शेयर करते हुए अपने सभी फैंस को वेलेंटाइन डे विश किया. उन्होंने अपने फैंस से कहा कि, “हर चीज़ में प्यार को खोजे.” बालों को बन बनाये मैचिंग ईयरिंग्स पहने मुनमुन बेहद सुंदर दिख रही थी.

चेहरे पर एटिट्यूड और थोड़ी से मुसकुराहट उनके लुक को और खास बना रहा है. बबीता के जितने दीवाने उनके शो के लुक के है उतना ही उनके फैंस उन्हें इस लुक में भी हैं.मुनमुन ने साल 2005 में एक टीवी सीरियल के जरिए अपने करियर की शुरुआत की थी. साल 2008 में उन्होंने तारक मेहता शो का हिस्सा बनी और अब तक इस शो से जुड़ी हुई हैं.

मुनमुन को टीवी शो तारक मेहता शो से बेहद पॉपुलेरिटी हासिल हुई है. मुनमुन बबीता के रूप में हर घर का हिस्सा बन गई हैं.दर्शक शो में बबीता के किरदार को बेहद पसंद करते हैं. शो में मुनमुन की कॉमिक टाइमिंग बेहद बढ़िया बताई जाती है.

ये भी पढ़ें- कोरोना काल में फर्टिलिटी पर बुरा असर, ये एक चीज ला सकती है सुधार

Download- Local Vocal Hindi News App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here