सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट
इस साल असम, तमिलनाडु, पुडुचेरी, केरल और पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव होना है. ऐसे में पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव को लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रहा है. इस पोस्ट के साथ चुनाव चार्ट भी शेयर किया गया है. इस वायरल पोस्ट पर दावा किया जा रहा है कि पश्चिम बंगाल में 1 अप्रैल से 19 मई, 2021 तक 7 फेज में चुनाव होंगे.
क्या वायरल पोस्ट का सच?
जब हमने इस वायरल पोस्ट की हकीकत जानने के लिए पड़ताल शुरू की, तो हमें ऐसी कोई खबर या इससे जुड़ी कोई जानकारी नहीं मिली, जिससे वायरल पोस्ट की हकीकत का पता चल सके कि चुनाव आयोग ने तारीखें जारी की हैं.
फिर हमने इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट और सोशल मीडिया अकाउंट चेक किया. चेक करने पर पता चला कि इलेक्शन कमीशन ने अब तक बंगाल चुनाव की तारीखें घोषित नहीं की हैं.
पड़ताल के दौरान हमने देखा कि वायरल चार्ट के नीचे आखिरी लाइन में लिखा है, चुनाव आयोग ने घोषणा की है कि आम चुनाव पूरे भारत में सात चरणों में होंगे. पश्चिम बंगाल में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं और आम चुनाव लोकसभा चुनाव को कहा जाता है.
लिहाजा हमारी पड़ताल में साफ हो गया कि सोशल मीडिया पर पश्चिम बंगाल चुनाव की तारीखों का चार्ट गलत है. चुनाव आयोग ने अब तक पश्चिम बंगाल चुनाव की तारीखें घोषित नहीं की हैं.