
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) के स्टूडेंट यूनियन हॉल में लगी पाकिस्तान के जनक जिन्ना की तस्वीर को लेकर सुर्खियों में रहने वाले भाजपा सांसद सतीश गौतम का यूनिवर्सिटी के कुलपति को फोन पर धमकी देने का वीडियो वायरल हो रहा है. करीब 26 सेकंड के इस वीडियो में सांसद सतीश गौतम फोन पर कुलपति को धमकी भरे अंदाज में कार्रवाई करने की बात कह रहे है.
दरअसल, 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस के मौके पर अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में NCC छात्रों द्वारा कथित तौर पर लगाए गए धार्मिक नारे ‘अल्लाह-हू-अकबर’ को लेकर कार्रवाई ना करने पर भाजपा सांसद सतीश गौतम ने नाराजगी जताई है. यूनिवर्सिटी के कुलपति तारिक मंसूर से फोन पर बातचीत के दौरान सांसद सतीश गौतम कहते है अब तक कार्रवाई क्यों नहीं हुई. जबकि वीडियो में साफ तौर पर धार्मिक नारे लगाने वाले दिखाई दे रहे है. सांसद कुलपति से पहते है कि ‘कोई छात्र ऐसे कैसे बोल सकता है. इसमें जांच का विषय नहीं है. छात्र सामने हैं, छात्रों की पहचान है. अगर, आप पहचान नहीं कर पा रहे हैं, तो मैं अपनी प्रशासन की टीम भेज देता हूं. कुलपति साहब आज कार्रवाई दिखाई दे. एक्शन नहीं, तत्काल सस्पेंड करिए. प्रॉक्टर को बोलकर FIR दर्ज कराइएं. गणतंत्र दिवस के दिन देश का माहौल खराब कर रहा है.’
बता दें, अलीगढ़ लोकसभा सीट से भाजपा सांसद सतीश गौतम का AMU के कुलपति को धमकाने का वीडियो सोशल मीडियो पर तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं, दूसरी तरफ गणतंत्र दिवस पर अल्लाह-हू-अकबर का नारा लगाने वाले बीए के छात्र वाहिदुर्जमा का सोमवार को भी कोई पता नहीं चल सका है. इस मामले में आरोपी छात्र को पुलिस पूछताछ के लिए तलाश रही है. इस मामले में थाना सिविल लाइन में मुकदमा दर्ज कराने वाले श्रीराम भक्त ग्रुप के अध्यक्ष योगेश से पुलिस ने सबूत मांगे हैं, ताकि वीडियो या ऑडियो को जांच के लिए लैब भेजा जाए.
वहीं, घटना के बाद AMU प्रशासन ने बी.ए. प्रथम वर्ष के छात्र वाहिदुर्जमा को निलंबित कर दिया था, साथ ही थाना सिविल लाइन में योगेश की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत हुआ है. इसके बाद छात्र वाहिदुर्जमा का नाम इसमें भी शामिल कर लिया गया है. इस मामले में क्षेत्राधिकारी तृतीय शिव प्रताप सिंह ने बताया कि प्रकरण में दर्ज मुकदमे के आधार पर पुलिस टीम जांच कर रही है. विवेचना के क्रम में वादी से सबूत के तौर पर वीडियो, ऑडियो मांगी गई है. जिसे जांच के लिए लैब भेज दिया जाएगा.