सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट
सोशल मीडिया पर कांग्रेस के झंडे के साथ एक और झंडा वायरल हो रहा है. यह झंडा पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान का है. इस वायरल पोस्ट के साथ एक तस्वीर है और उस तस्वीर के साथ एक पोस्ट है जिस पर दावा किया जा रहा है कि 80 80 रुपए का पेट्रोल छोड़िए 90 का पेट्रोल खुशी-खुशी भरवा लूंगा, लेकिन कभी ऐसी पार्टी को वोट नहीं दूंगा, जिसकी रैली में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगते हों या पाकिस्तान का झंडा फहराया जाता हो.
क्या है वायरल पोस्ट का सच?
जब हमने वायरल पोस्ट की हकीकत जानने के लिए इंटरनेट पर सर्च किया, तो हमें इंडिया टुडे के यूट्यूब चैनल पर वायरल पोस्ट से जुड़ा वीडियो मिला.
वीडियो में बताया गया है कि कांग्रेस की रैली में दिखाई देने वाला झंडा पाकिस्तान का नहीं बल्कि इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग का झंडा है.
फिर हमने इंडियन मुस्लिम लीग और पाकिस्तान के झंडे को इंटरनेट पर सर्च किया, तो दोनों झंडे को देखने पर पता चलता है कि ये दोनों झंडे अलग-अलग हैं.
लिहाजा हमारी पड़ताल में साफ हो गया सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा पोस्ट गलत है. रैली में दिख रहा झंडा पाकिस्तान का नहीं बल्कि इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग का है.
ये भी पढ़ें –ममता की जिद से किसानों का फायदा, 6000 की जगह पाएंगे 18,000 रुपये, अमित शाह की घोषणा
Download- Local Vocal Hindi News