
पश्चिम बंगाल की सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस और बीजेपी के बीच घमासान जारी है. पहले और दूसरे चरण की मतदान पूरा हो चुका है और तीसरे चरण में 31 सीटों पर 6 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे. इसी बीच सोशल मीडिया पर चुनाव के पहले चरण के बाद एबीपी न्यूज चैनल का स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है. स्क्रीनशॉट में 30 सीटों पर हुए मतदान का एग्जिट पोल बताया गया है.
बता दें, एग्जिट पोल के मुताबिक, टीएमसी 23 से 26 सीट जीत रही है. जबकि बीजेपी 1 से 3 और कांग्रेस-लेफ्ट 0 से 1 सीटें.
क्या वायरल पोस्ट का सच?
जब हमने वायरल पोस्ट की हकीकत जानने के लिए इससे की-वर्ड को सर्च किया, तो हमें एबीपी चैनल की न्यूज वेबसाइट पर एक खबर मिली.
v
इस वेबसाइट के मुताबिक एबीपी ने बंगाल चुनाव को लेकर अपना ओपिनियन पोल जारी किया था. हालांकि सर्व के मुताबिक टीएमसी को मतदाताओं की पहली पसंद बताया था. वहीं, बीजेपी को इस चुनाव में कुछ हद तक करीब और कांग्रेस-लेफ्ट को रेस से बाहर बताया था.
हालांकि हमें खबर में कहीं भी वायरल सक्रीनशॉट नहीं मिला है. ये खबर वेबसाइट पर 15 मार्च, 2021 को प्रकाशित की गई थी.
हमारी पड़ताल के दौरान हमें पता चला कि एबीपी न्यूज ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट डाली है, जिसमें उन्होंने वायरल पोस्ट का खंडन करते हुए उसे गलत बताया है.
इस पोस्ट के साथ एबीपी ने लिखा, पश्चिम बंगाल में पहले चरण की वोटिंग के बाद सोशल मीडिया पर एबीपी न्यूज के नाम से पोस्ट वायरल किया जा रहा है, ये पोस्ट पूरी तरह गलत है.
लिहाजा, हमारी पड़ताल में साफ हो गया कि एबीपी न्यूज के नाम से वायरल हो रहा पोस्ट गलत है.