संसद में आज राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण के साथ बजट सत्र की शुरुआत होने जा रही है. राष्ट्रपति के अभिभाषण के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज संसद में आर्थिक सर्वेक्षण पेश करेंगी. वहीं इस बार बजट सत्र हंगामेदार रहने के आसार है क्योंकि कांग्रेस समेत 18 विपक्षी दलों ने राष्ट्रपति के अभिभाषण के बाहिष्कार का एलान किया है.
वित्त मंत्री आज पेश करेंगी आर्थिक सर्वेक्षण
संसद में आज राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण के साथ बजट सत्र की शुरुआत होने जा रही है. राष्ट्रपति के अभिभाषण के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज संसद में आर्थिक सर्वेक्षण पेश करेंगी.
बजट सत्र के पहले लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने आज दोपहर सदन के नेताओं की बैठक बुलाई है.
वहीं भाजपा ने संसद में राष्ट्रपति के अभिभाषण का विपक्षी पार्टियों द्वारा बहिष्कार करने के निर्णय की आलोचना की है. भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर विपक्ष पर “संवैधानिक और नैतिक रूप से दिवालिया” होने का आरोप लगाया.
कांग्रेस, बसपा, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, नेशनल कांफ्रेंस, द्रमुक, तृणमूल कांग्रेस, शिवसेना, सपा, राजद, माकपा, भाकपा, आईयूएमएल, आरएसपी, पीडीपी, एमडीएमके, केरल कांग्रेस(एम) और एआईयूडीएफ ने राष्ट्रपति अभिभाषण के बहिष्कार का फैसला संयुक्त रूप से किया है.