
सऊदी अरब की सोशल मीडिया स्टार फौज अल-ओताबी को न्यूड होकर जश्न की तस्वीरे शेयर करना महंगा पड़ता दिखाई दे रहा है. दरअसल, फौज अल-ओताबी ने अपने पति अहमद मौसा के साथ बाथटब में शैंपेन पीते हुए एक वीडियो शेयर किया है जिसके बाद वहां पर बवाल मचा गया है. सऊदी अरब के कट्टरपंथियों ने उनके खिलाफ मुहिम छेड़ दी है. बता दें, सऊदी अरब पूरी दुनिया में कट्टर इस्लामी विचारधारा के लिए जाना जाता है.
<video width="100