26 जनवरी को नई दिल्ली में होने वाले किसानों के ट्रैक्टर मार्च को समर्थन देने महाराष्ट्र के 21 जिलों के सैकड़ों किसान नासिक से मुंबई तक करीब 180 किमी लंबी रैली निकाल रहे है. मुंबई में इसके समापन पर महाराष्ट्र की गठबंधन सरकार में शामिल एनसीपी प्रमुख शरद पवार शामिल हो सकते हैं. मुंबई में एक सभा होगी. यह रैली शनिवार से रवाना हुई. बता दें किसान संसद में पारित तीन कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. वे इन्हें अहितकारी बता रहे हैं. हालांकि सरकार का तर्क है कि ये कानून छोटे किसानों की माली हालत सुधार देंगे.
बता दें कि एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने केंद्र सरकार को चेताया है कि अगर समस्या का समाधान नहीं किया गया, तो नतीजे गंभीर होंगे. पवार ने कहा कि सरकार को किसानों के धैर्य की परीक्षा नहीं लेनी चाहिए.
बता दें कि किसान कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं. किसान 26 नवंबर से प्रदर्शन करते आ रहे हैं. सरकार से कई दौर की वार्ता हुई, लेकिन नतीजा सिफर रहा.