विवाह बंधन में बंधे ऑलराउंडर विजय शंकर, वैशाली विश्वेश्वरन संग लिए सात फेरे

0
367

टीम इंडियाके ऑलराउंडर विजय शंकर बुधवार (27 जनवरी) को अपनी मंगेतर वैशाली विश्वेश्ररन संग शादी के बंधन में बंध गए हैं. कोरोना वायरस महामारी के बीच विजय शंकर ने पहले सगाई और अब शादी कर ली है. शंकर की इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) फ्रेंचाइजी सनराइजर्स हैदराबाद ने उनकी शादी की तस्वीर शेयर कर विजय-वैशाली को शादी की बधाई दी. सनराइजर्स ने टीम के ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल से विजय शंकर की शादी की तस्वीर शेयर की और शुभकामनाएं दी.

पिछले विजय शंकर ने साल अगस्त में अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम के जरिए अपनी सगाई की जानकारी फैंस को दी थी. शंकर ने अपनी मंगेतर वैशाली के साथ तस्वीर शेयर की थी और अंगूठी का इमोजी लगाया था. सगाई का ऐलान करने पर केएल राहुल, युजवेंद्र चहल, करुण नायर, अभिनव मुकुंद और कुछ अन्य क्रिकेटरों ने उन्हें बधाई दी थी.

30 वर्षिय ऑलराउंडर विजय शंकर को हाल ही में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई भारतीय टीम में शामिल नहीं किया गया था. शंकर ने टीम इंडिया के लिए अपना 2018 में श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो में किया था, उन्होंने टी-20 फॉर्मेट में अपना डेब्यू किया था. इसके एक साल बाद उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना वन-डे इंटरनेशनल डेब्यू किया था. विजय शंकर 2019 में इंग्लैंड में खेले गए आईसीसी वनडे वर्ल्ड में भारतीय टीम का हिस्सा थे.

<video width="100

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here