रुबीना-राहुल वैद्य से पत्रकार ने किए तीखे सवाल, दोनों की बोलती बंद

0
377

बिग बॉस 14 में शनिवार प्रतियोगियों को दर्शकों और पत्रकारों के सवालों पर घेरा गया. राहुल वैद्य, अभिनव शुक्ला, अली गोनी और रुबीना दिलैक सहित घर के अन्य सदस्यों से कई कठिन सवाल पूछे गए.

निक्की तंबोली और देवोलीना भट्टाचार्जी के बीच बहस भी हुई. दूसरी ओर काम्या पंजाबी, सिद्धार्थ शुक्ला, रश्मि देसाई और हर्ष लिम्बाचिया जैसे पूर्व प्रतियोगी और सेलेब्स इस शो में नजर आए.

बिग बॉस में वीकेंड का वार में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया जिसमें अली गोनी पर जैस्मीन भसीन के कंधे पर रखकर गेम खेलने का आरोप लगता है. अली गोनी से पूछा गया कि जब रूबीना दिलैक और राहुल वैद्य की लड़ाई होती है तो वह रुबीना की साइड क्यों नहीं लेते.

वहीं रुबीना दिलैक से अभिनव शुक्ला से उनके अलग होने की बात पूछी गई.एक पत्रकार ने सोनाली फोगाट को खाना कचरे में फेंकने के लिए जमकर लताड़ा गया विकास गुप्ता भी पत्रकारों के निशाने पर आए उनसे पूछा गया कि उन्होंने घर के बाहर की बातें घर में क्यों बताई.

अर्शी खान राखी सावंत को बदतमीज बताती हैl एजाज खान भी घरवालों और अन्य कंटेस्टेंट से वीडियो कॉल के माध्यम से जुड़ते हैं जबकि राखी सावंत से पूछा गया कि वह अपनी शादी को लेकर चर्चा में क्यों रहती हैं

राखी ने यह भी कहा कि उन्होंने जल्दी-जल्दी में रितेश से शादी की है. वहीं निक्की तंबोली को मी टू कॉन्ट्रोवर्सी के चलते पत्रकारों के कई प्रश्नों का सवाल देना पड़ा इसके चलते निक्की और देवोलीना में बहस भी हो गई.

दोनों एक-दूसरे की औकात और बर्ताव के बारे में बात करते हैं इस बार का बिग बॉस पहले के मुकाबले काफी अलग है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here