राजस्थान रॉयल्स को Robin Uthappa ने किया Bye-Bye, चेन्नई किंग में ली Entry

0
707

भारतीय क्रिकेट की दिग्गज बल्लेबाज रोबिन उथप्पा को चेन्नई सुपर किंग ने अपनी टीम में ले लिया है. इस साल होने वाले आईपीएल टूर्नामेंट में उथप्पा राजस्थान की जगह चेन्नई सुपर किंग की तरफ से खेलते नजर आएंगे. यह जानकारी राजस्थान रॉयल्स टीम ने दी है, कि टीम ने चेन्नई को अपने इस बल्लेबाज को ट्रेडिंग के जरिए दे दिया है.

मुंबई इंडियंस, पुणे वारियर्स, कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से सलामी बल्लेबाजी कर चुके रॉबिन उथप्पा नए सीजन में चेन्नई सुपर किंग की तरफ से मैदान में चौके-छक्के जड़ते नजर आएंगे. सलामी बल्लेबाज उथप्पा ने चेन्नई की टीम में शामिल होने पर खुशी जताई साथ ही राजस्थान के साथ बिताए पल को यादगार बताया.

उथप्पा ने कहा, “मैंने राजस्थान रॉयल्स के साथ अपने इस साल का वाकई काफी मजा उठाया और इस फ्रेंचाइजी टीम का हिस्सा होते हुए अच्छा पल बिताया. अब 2021 में मैं अपने क्रिकेट के यात्रा की शुरुआत चेन्नई के साथ करने के लिए उत्साहित हूं.”

मालूम हो, उथप्पा को 2020 के नीलामी के दौरान राजस्थान की टीम ने खरीदा था और टीम में शामिल किया था. इस सीजन में वह 12 मैच खेलकर महज 196 रन ही बना पाए. यह तीसरा सीजन था जब उन्होंने एक भी अर्धशतक नहीं लगाया. राजस्थान की टीम पिछले साल के आइपीएल में 14 मैच में 12 अंक लेकर सबसे नीचले पायदान पर रही.

बता दें, उथप्पा ने हाल ही में सैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी में भाग लिया, जहां उन्होंने केरल के लिए 5 पारियों में 161 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने पिछले हफ्ते दिल्ली के खिलाफ 54 गेंदों 91 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली. उनकी टीम ने 213 रनों के बड़े लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा किया था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here