राजस्थान: दौसा में Rape से मचा हड़कंप, एक ही घर की चार महिलाओं के साथ दरिंदगी

0
659

राजस्थान में मुक्यमंत्री अशोक गहलोत के राज्य में एक परिवार के साथ घोर अन्याय हुआ हैं. ये परिवार किससे अपनी गुहार लगाये समझ नही पा रहा हैं. मामला राजस्थान का है तो राहुल गांधी भी चुप हैं. अब कौन है जो इस लाचार परिवार की गुहार सुनें. आपको बता दे कि वाकया दौसा जिले का हैं. यहां एक रेपिस्ट ने एक ही घर की चार महिलाओं को अपनी हवस का शिकार बना डाला है.

आपने देश में रेप की कई हैवानियत की खबरें सुनी होंगी लेकिन दौसा से एक ऐसी खबर सामने आई है, जो आपकी रूह कंपा जाएगी. दरअसल दौसा में एक दरिंदे पर एक या दो नहीं , बल्कि 4 रेप के केस दर्ज हुए हैं. बड़ी बात यह है कि चारों रेप पीड़िता अलग अलग घर से नहीं बल्कि एक ही घर से ताल्लुक रखती है. आरोपी ने एक ही घर में हैवानियत का डाका डाला है और एक के बाद एक चार महिलाओं को अपने जाल में फंसा कर दुष्कर्म किया.

जानकारी के अनुसार विष्णु गुर्जर एक ढाबा चलाता है, इसी ढाबे पर महिलाएं काम करती थीं. आरोप है कि विष्णु गुर्जर ने एक महिला के साथ पिछले 1 साल से दुष्कर्म के धिनौने कृत्य को अंजाम दे रहा था, लेकिन जब महिला को पता चला कि आरोपी अब उसकी छोटी बहनों और बेटी पर भी नजर गलत नजर डाल रहा है तो उसने दौसा महिला थाने में केस दर्ज करा दिया. महिला के मुकदमा दर्ज कराने के बाद उसकी दो छोटी बहनो ने और बेटी ने भी अपनी दबी से आवाज खोली और दुष्कर्म की बात को बयान कर दिया. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

22 जनवरी को महिला ने आरोपी विष्णु गुर्जर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. वहीं इसी दिन आरोपी के खिलाफ महिला की एक नाबालिग बहन ने भी रेप का केस दर्ज करा दिया था. 23 जनवरी को महिला की तीसरी बहन ने महिला थाने में एक बार फिर आरोपी विष्णु गुर्जर के खिलाफ केस दर्ज कराया. वहीं 25 जनवरी को महिला की बेटी ने भी आरोपी विष्णु गुर्जर के खिलाफ रेप का केस दर्ज करा दिया. यह जानकारी है कि रेपिस्ट ने पहले महिलाओं के इस घर में अपनी जान पहचान बढ़ाई. उसके बाद घर की सभी महिलाओं को अपनी हवस का शिकार बनाता चला गया. अब इस रेप सीरीज के मामले में महिला थाने में चार मुकदमा दर्ज हो चुके हैं . फिलहाल जांच की जा रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here