
टीम इंडिया ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया की सरजमीन पर उसे मात देकर टेस्ट सीरीज पर कब्जा किया. इसी सीरीज के दौरान ऑस्ट्रेलियाई दर्शकों ने टीम इंडिया के खिलाड़ियों के साथ दुर्व्यवहार किया, जो क्रिकेट जगत के लिए सबसे शर्मसार करने की घटना रही. बता दें, सिडनी में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच के दौरान ऑस्ट्रेलियाई दर्शकों ने टीम इंडिया के गेंदबाज मोहम्मद सिराज पर नस्लीय टिप्पणियां की थीं. हालांकि, उस वक्त छह दर्शकों को स्टेडियम से बाहर कर दिया गया था. अब खबर यह है कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने उन छह दर्शकों को नस्लीय टिप्पणी के आरोप से मुक्त कर दिया है.
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इस मामले में आईसीसी को अपनी रिपोर्ट भेजी है, जिसके मुताबिक उन छह दर्शकों को क्लीन चिट मिल गई है.