महाराष्ट्र: महाराष्ट्र के मंत्री धनंजय मुंडे को राहत, रेप का आरोप लगाने वाली महिला ने केस लिया वापस, जानिए क्या है मामला

0
658

मुंबई : महाराष्ट्र के सामाजिक न्याय मंत्री धनंजय मुंडे के खिलाफ बलात्कार की शिकायत करने वाली महिला ने आरोप वापस ले लिये हैं. उन्होंने कहा है कि मेरी शिकायत का इस्तेमाल मुंडे के खिलाफ राजनीतिक फायदे के लिए किया जा रहा है. इसलिए मैं मुंडे के खिलाफ शिकायत वापस ले रही हूं. मुझे बलात्कार को लेकर कोई शिकायत नहीं है.

मालूम हो कि महिला ने सामाजिक न्याय मंत्री धनंजय मुंडे के खिलाफ आरोप लगाया था कि उन्होंने बॉलीवुड में नौकरी का आश्वासन देकर यौन शोषण किया है. साथ ही उन्होंने सोशल मीडिया पर भी आरोप लगाते हुए कहा था कि धनंजय मुंडे का उनकी बड़ी बहन करुणा शर्मा के साथ संबंध था.

महिला के सोशल मीडिया में आरोप लगाने के बाद सूबे की राजनीति में भूचाल-सा आ गया. विपक्षी दलों ने मंत्रिमंडल से हटाने की भी मांग करनी शुरू कर दी. मुंडे ने भी करुणा शर्मा के साथ प्रेम प्रसंग की बात कबूल की. हालांकि, बाद में मुंडे ने भी सोशल मीडिया पर अपनी बात साझा की.

सूबे के एक वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी के मुताबिक, महिला ने शिकायत वापस लेने की बात कही. इसके बाद पुलिस ने महिला से शपथ पत्र पर बयान देने की मांग की, ताकि भविष्य में वह अपने बयान को दोबारा बदल ना सकें.

अपने नये बयान में महिला ने कहा है कि,

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here