
सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट
सोशल मीडिया पर बीजेपी नेता कपिल मिश्रा का एक पोस्ट वायरल हो रहा है. इस वायरल पोस्ट पर दावा किया जा रहा है कि बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने किसानों को आंदोलन खत्म करने की चेतावनी दी है. पोस्ट में लिखा गया है, “किसान दो दिन में रास्ता खाली करें, वरना मुझे आना पड़ेगा रास्ता खाली करवाने.”
क्या वायरल पोस्ट का सच?
जब हमने इस पोस्ट की हकीकत जानने के लिए बीजेपी नेता कपिल मिश्रा के इस बयान को इंटरनेट पर सर्च किया, तो हमें Mortaza Stories नाम के यूट्यूब चैनल पर कपिल मिश्रा का एक वीडियो मिला.
हालांकि इस वीडियो के मुताबिक, कपिल मिश्रा ने किसानों को धमकी दी है कि अगर किसानों ने 2 दिन में आंदोलन खत्म नहीं किया, तो कपिल मिश्रा खुद आकर इन्हें हटाएंगे. मगर ये वीडियो यूट्यूब पर 15 दिसंबर, 2020 को अपलोड हुआ था यानी तकरीबन 35 दिन पुराना है.
फिर हमने वायरल पोस्ट का हकीकत जानने के लिए कपिल मिश्रा का सोशल मीडिया अकाउंट चेक किया, मगर हमें कहीं भी किसानों को लेकर इस तरह का कोई बयान नहीं मिला.
लिहाजा हमारी पड़ताल में साफ हो गया कि सोशल मीडिया पर किया जा रहा दावा गलत है. हाल फिलहाल में कपिल मिश्रा ने किसानों को लेकर ऐसा कोई बयान नहीं दिया है.