प्रियंका की ‘The White Tiger’ फिल्म पर दिल्ली हाईकोर्ट का स्टे लगाने से इनकार, Netflix और प्रोड्यूसर को भेजा नोटिस

0
949

देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा और फिल्म स्टार राजकुमार राव की फिल्म ‘द व्हाइट टाइगर’ फिल्म पर कॉपी राइट के आरोपों के बीच दिल्ली हाइकोर्ट ने फिल्म की रिलीज पर स्टे लगाने से इनकार कर दिया है. दरअसल, प्रियंका की फिल्म ‘द व्हाइट टाइगर’ शुक्रवार (22 जनवरी) को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है.

इससे पहले दिल्ली कोर्ट ने अपना फैसला सुनाते हुए बताया कि फिल्म की रिलीज से 24 घंटे पहले फिल्म पर स्टे लगाने का कोई भी एक कारण दिखाई नहीं रहा. हालांकि, जस्टिस सी. हरी शंकर की बेंच ने फिल्म के प्रोड्यूसर मुकुल डेओरा और नेटफ्लिक्स को नोटिस भेज दिया है.

दरअसल, प्रियंका की ‘द व्हाइट टाइगर’ फिल्म को लेकर अमेरिकन प्रोड्यूसर जॉन हार्ट जुनियर ने कॉपी राइट का आरोप लगाते हुए नेटफिल्क्स पर इसकी स्ट्रीमिंग पर स्टे लगाने की अपील की थी.

बता दें, यह फिल्म अरविंद अडिग की एक किताब पर आधारित है. किताब का नाम भी ‘द व्हाइट टाइगर’ ही है जो मार्च 2008 में रिलीज की गई थी और इसके लिए रविंद अडिग को अवॉर्ड भी मिला था. याचिकाकर्ता का कहना था कि इसके बाद उनके और अडिग के बीच साल 2009 में एक एग्रीमेंट हुआ था जिसके मुताबिक प्रोड्यूसर जॉन हार्ट ऑस्कर के लिए जाने लायक एक फिल्म बनाने वाले थे और ये हॉलीवुड में रिलीज होने वाली थी.

हालांकि, इसके बाद उन्हें साल 2019 की अक्टूबर में पता चला कि नेटफ्लिक्स इस फिल्म को बना रहा है और इसको रिलीज करने वाला है जिसके बाद उन्होंने नेटफ्लिक्स और डेओरा को नोटिस भेजा था.

हाल ही में ‘द व्हाइट टाइगर’ फिल्म का ट्रेलर सामने आया था जिसमें भारत में लोगों के संघर्ष को भी दिखाया गया था. ‘द व्हाइट टाइगर’ के इस ट्रेलर में राजकुमार राव और प्रियंका चोपड़ा तो दमदार थे ही, लेकिन आदर्श गौरव का किरदार फिल्म में अलग ही सबका ध्यान खींच रहा था. ट्रेलर में नजर आ रहा है कि कैसे आदर्श गौरव ने एक नौकर से खुद को रईस आदमी बनाया. फिल्म में ना केवल आदर्श गौरव की एक्टिंग बल्कि उनके डायलॉग्स भी काफी जबरदस्त हैं. प्रियंका चोपड़ा ने इस फिल्म के ट्रेलर को अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here