
90 के दशक की मशहूर अभिनेत्री पूनम ढिल्लन के बेटे अनमोल ढिल्लन ठाकेरिया बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं. उन्हें संजय लीला भंसाली लॉन्च कर रहे हैं, जिन्होंने इस प्रोजेक्ट के लिए भूषण कुमार से हाथ मिलाया है.इस मूवी #TuesdaysAndFridays में अनमोल के अपोजिट झटलेखा नज़र आएंगी. इस फिल्म से दोनों की पहली झलक भी सामने आई है.
फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी है. उन्होंने लिखा,