सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट
अमेरिकी मशहूर पॉप स्टार रिहाना ने हाल में ही किसान आंदोलन को लेकर ट्वीट किया था, जिसके बाद सोशल मीडिया पर हंगामा मचा हुआ है. हालांकि रिहाना के ट्वीट के बाद भारत के दिग्गज क्रिकेटर समेत कई सेलिब्रिटीज ने इस पॉप स्टार की खूब आलोचना की. अब एक बार पिर से रिहाना सुर्खियों में आ गई हैं. दरअसल, किसान आंदोलन को लेकर भारत पर सवाल उठाने वाली रिहाना से जुड़ी दो तस्वीर वायरल हो रही है. पहली तस्वीर में रिहाना एक स्टेडियम में खड़ी हैं, उनके हाथ में पाकिस्तानी झंडा है और दूसरी तस्वीर में उनके साथ पाकिस्तान के मंत्री सईद जुल्फी बुखारी हैं.
दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तान के मंत्री सईद जुल्फी की वजह से रिहाना किसान आंदोलन को सपोर्ट कर रही हैं. किसान आंदोलन के बाद जो हुआ सब कुछ सोची समझी साजिश के तहत हुआ है.
क्या वायरल पोस्ट का सच?
जब हमने पाकिस्तानी झंडे के साथ वायरल तस्वीर की पड़ताल शुरु की, तो हमें यह तस्वीर समा टीवी नाम की वेबसाइट पर मिली, लेकिन उसमें झंडा पाकिस्तान का नहीं, बल्कि वेस्ट इंडीज की क्रिकेट टीम का है.
पड़ताल में हमने पाया कि वेबसाइट पर यह तस्वीर 2 जुलाई, 2019 को एक खबर के साथ प्रकाशित हुई थी. खबर के मुताबिक, रिहाना वेस्ट इंडीज की क्रिकेट टीम को सपोर्ट करने पहुंची थीं.
फिर हमें यह आईसीसी के ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट पर भी मिली. फोटो 1 जुलाई, 2019 को पोस्ट की गई थी. वेस्ट इंडीज का मुकाबला श्रीलंका से था.
पोस्ट में वायरल हो रही दूसरी तस्वीर हमें एक वेबसाइड पर मिली. इस वेबसाइट के मुताबिक फोटो 20 सितंबर, 2018 को प्रकाशित हुई थी.
लिहाजा हमारी पड़ताल में साफ हो गया कि रिहाना की तस्वीर के साथ छेड़छाड़ की गई है, उसमें पाकिस्तानी झंडा लगाकर वायरल किया जा रहा है.