पाकिस्तानी नंबर से मिला दिशा पाटनी को जान से मारने की धमकी, जानिए पूरा मामला

0
398

बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा दिशा पाटनी और टाइगर श्रॉफ की गर्लफ्रेंड को लेकर चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है. दरअसल, तेलुगु एंटरटेनमेंट पोर्ट्ल टॉलीवुड नेट पर छपी खबर के मुताबिक दिशा पाटनी को जान से मारने की धमकी मिली और यह धमकी पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान से आई हैं. खबरों के मुताबिक दिशा पाटनी को पिछले कुछ दिनों से फोन कॉल्स पर जान से मारने की धमकियां दी जा रही हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक, दिशा को ये धमकियां पाकिस्तानी नंबर से मिल रही हैं. हालांकि, इस मामले में अब तक दिशा पाटनी की ओर से कोई बयान नहीं आया है.

रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि सिर्फ दिशा पाटनी ही नहीं, बल्कि पुलिस स्टेशन में भी ऐसे कॉल्स आए हैं जिनमें कहा जा रहा है कि दिशा पाटनी की जान खतरे में हैं. कॉल में कहा गया है- अकाउंट करो जल्दी, जल्दी. तेरा लड़की (दिशा पाटनी) नहीं बचेगी. ये कॉल्स पाकिस्तान के नंबर्स से की जा रही हैं और दिशा पाटनी को जान से मारने की धमकी दी जा रही है.

बता दें, दिशा पाटनी फिलहाल अपकमिंग मूवी राधे- योर मोस्ट वॉन्टेड भाई में बिजी हैं. इस फिल्म में दिशा एक बार फिर सलमान खान के साथ नजर आएंगी. इससे पहले दिशा भारत में सलमान के साथ दिखी थीं. फिल्म

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here