देश-दुनिया की 10 अहम खबरें @TOP 10 @25-01-2021

0
874

1.नेपाल के पीएम ओली अपनी पार्टी से बेदखल

नेपाल के कार्यवाहक प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली की अपनी ही पार्टी में फजीहत हो गई. नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी NCP के विद्रोही गुट ने रविवार शाम पार्टी में ओली की सदस्यता खत्म कर दी. हिमालयन टाइम्स के मुताबिक ओली की सदस्यता खत्म करने का फैसला पूर्व प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल उर्फ प्रचंड और माधव कुमार नेपाल की कमेटी ने किया. नेपाल में इस वक्त संसद भंग है और वहां कार्यवाहक सरकार है.

2.तुर्की का ऐप यूज कर रहे आतंकी

कश्मीर में आतंकियों की भर्ती और युवाओं को भड़काने के लिए पाकिस्तान के आतंकी संगठन और हैंडलर्स अब नए ऐप का इस्तेमाल कर रहे हैं. इनमें तुर्की का ऐप शामिल है. इससे स्लो इंटरनेट में भी काम किया जा सकता है. एनकाउंटर में मारे गए आतंकियों के पास से बरामद सबूत और सरेंडर करने वाले आतंकियों के जरिए इसकी जानकारी मिली है.

3.आंदोलन में हिंसा की साजिश-दिल्ली पुलिस

दिल्ली पुलिस ने कहा है कि सीमा पार से आंदोलन में हिंसा की साजिश रची जा रही है. किसानों की रैली में हिंसा के लिए पुलिस को कई इनपुट मिले हैं. 13 जनवरी से 18 जनवरी के बीच समीक्षा के दौरान रैली में गड़बड़ी फैलाने के लिए पाकिस्तान से जेनरेट हुए 308 ट्विटर हैंडल के बारे में पता चला. अब रैली की सुरक्षा में तीन राज्यों की पुलिस तैनात रहेगी.

4.पुलिस ने दी किसानों की ट्रैक्टर रैली को मंजूरी

कई दिन तक चली तनातनी के बाद आखिरकार किसानों को दिल्ली में ट्रैक्टर रैली निकालने की इजाजत मिल गई है. रविवार शाम को दिल्ली पुलिस के स्पेशल कमिश्नर दीपेंद्र पाठक ने कहा कि किसान टिकरी से 63 किमी, सिंघु से 62 किमी और गाजीपुर बॉर्डर से 46 किमी तक रैली निकाल सकेंगे.

5.यूपी में घर में शराब रखने पर सख्ती

यूपी सरकार ने घर में तय लिमिट से ज्यादा शराब रखने के लिए लाइसेंस लेना होगा. लाइसेंस के लिए 12 हजार रुपए सालाना फीस चुकानी होगी. वहीं, 51 हजार रुपए की गारंटी भी देनी पड़ेगी. इन नियमों का मतलब यह है कि अब लोग बिना लाइसेंस के घर में निजी बार नहीं बना पाएंगे. नियम तोड़ने पर 3 साल तक की जेल हो सकती है. अभी प्रदेश में 7.84 लीटर अल्

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here