1.मोदी के प्रोग्राम में भड़कीं ममता
बंगाल में नेताजी की जयंती पर सियासी बवाल हो गया. यहां विक्टोरिया मेमोरियल में मोदी के मंच पर ममता बनर्जी नाराज हो गईं. दरअसल, जब ममता भाषण देने पहुंचीं, तो भीड़ में से जय श्री राम के नारे सुनाई देने लगे. इसके बाद ममता भड़क गईं और भाषण दिए बगैर ही लौट आईं. ममता ने माइक पर कहा कि यह कोई राजनीतिक कार्यक्रम नहीं है. सरकार के कार्यक्रम में गरिमा होनी चाहिए. यह पब्लिक का प्रोग्राम है. किसी को बुलाकर इस तरह बेइज्जत करना शोभा नहीं देता. इसका विरोध करते हुए अब मैं कुछ नहीं बोलूंगी. जय हिंद, जय बांग्ला.
2.बंगाल में बोस के बहाने सियासत
नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोलकाता पहुंचे. यहां विक्टोरिया मेमोरियल में उन्होंने नेताजी की स्मृति में सिक्का और डाक टिकट जारी किया. मोदी ने कहा कि देश के लिए अपना जीवन लगा देने वाले नेताजी आज होते तो यह देखकर गर्व करते कि भारत महामारी में दूसरों की मदद कर रहा है. मोदी के कार्यक्रम और बातें इसलिए अहम हो जाते हैं, क्योंकि बंगाल में अप्रैल-मई में चुनाव होने हैं.
3.आउट ऑफ कंट्रोल OTT कंटेंट
वेब सीरीज तांडव से विवादित सीन हटा लिए गए हैं. ऐसा पहली बार है, जब सरकार ने सीधे तौर पर किसी OTT प्लेटफॉर्म के कंटेंट में हस्तक्षेप करते हुए विवादित सीन हटाने को कहा था. विवादित सीन को लेकर महाराष्ट्र, यूपी के लखनऊ समेत कई जगह FIR हुई है.