
सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट
सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रहा है. इस पोस्ट पर दावा किया जा रहा है कि राजधानी दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन की किसान परेड को कवर करने के लिए डिस्कवरी समेत करीब 450 विदेशी चैनल दिल्ली पहुंच गए है, किसानों की ट्रैक्टर परेड अब पूरी दुनिया देखेगी. जो गोदी मीडिया कभी नहीं दिखाएगी.
क्या है वायरल पोस्ट का सच?
जब हमने इस वायरल पोस्ट की हकीकत जानने के लिए इस पोस्ट से जुड़े की-वर्ड्स को इंटरनेट पर सर्च किया, तो हमें इस पोस्ट से जुड़ी कोई भी जानकारी नहीं मिली.
फिर हमने इस खबर की पुष्टि करने के लिए तमाम मीडिया कर्मी से बात की, ताकी वायरल हो रहे पोस्ट की हकीकत पता चल सके. तमाम मीडिया कर्मी से बात करने के बाद हमें पता चला कि बीबीसी समेत कई विदेशी चैनल किसान आंदोलन को पहले से कवर कर रहे हैं. हालांकि, सिर्फ किसान ट्रैक्टर परेड की कवरेज के लिए 450 विदेशी चैनल का दिल्ली आना महज अफवाह है.
फिर हमने डिस्कवरी चैनल की ऑफिशियल वेबसाइड चेक की, ताकी वायरल पोस्ट की हकीकत का पता चल सके, हालांकि हमें भी कोई ऐसी जानकारी नहीं मिली, जिससे किसान ट्रैक्टर परेड से मेल खाती हो.
लिहाजा हमारी पड़ताल में साफ हो गया कि सोशल मीडिया पर किया जा रहा दावा गलत है. ट्रैक्टर परेड के लिए डिस्कवरी समेत 450 विदेशी चैनल के दिल्ली आने की बात झूठी है.