देशभर में वेब सीरीज ‘तांडव’ को लेकर काफी विवाद हो रहे है. हाल ही में ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम पर इस वेब सीरीज के मेकर्स पर हिंदू भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगा है.इस बीच सीरीज के निर्माताओं ने कहा है कि हम ‘तांडव’ के सीन के प्रति जतायी गयी चिंताओं के समाधान के लिए सुझाए गए बदलाव को लागू करने पर सहमत हैं.
बता दें, तांडव निर्माताओं ने माफी मांगी शो के निर्देशक अली अब्बास जफर ने बयान में कहा, तांडव काल्पनिक कहानी पर आधारित है और किसी भी गतिविधि, व्यक्ति या घटना से इसकी समानता होना विशुद्ध संयोग है.
इसके निर्माताओं और कलाकारों का किसी व्यक्ति, जाति, समुदाय, धर्म की भावनाओं या धार्मिक आस्थाओं को आहत करने या किसी संस्था, राजनीतिक दल अथवा व्यक्ति का अपमान करने का कोई इरादा नहीं था.
दरअसल, शो पर शुरू हुए विवाद के केंद्र में एक दृश्य है जिसमें कॉलेज छात्र शिवा का किरदार अदा कर रहे मोहम्मद जीशान अय्यूब को एक नाटक में भगवान महादेव का चित्रण करते हुए दिखाया गया है. तांडव वेब सीरीज अमेजन प्राइम पर रिलीज हुई है.
शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने रविवार को अमेजन प्राइम वीडियो से स्पष्टीकरण मांगा था. तांडव के मामले में उत्तर प्रदेश और मुंबई में एफआईआर दर्ज की गई है. मध्य प्रदेश सरकार ने भी कहा है कि राज्य में केस दर्ज किया जाएगा.
इस वेब सीरिज में अभिनेता सैफ अली खान, डिंपल कपाड़िया, सुनील ग्रोवर, तिग्मांशु धूलिया, डिनो मोरिया, कुमुद मिश्रा, मोहम्मद जीशान अयूब, गौहर खान और कृतिका कामरा स्टारट