
सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट
सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रही है. इस वायरल पोस्ट के साथ एक तस्वीर भी है, जिसमें एक शख्स पुलिसकर्मी के ऊपर डंडा ताने दिख रहा है. शख्स सफेद रंग की टी-शर्ट पहने हुए है, जिस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो लगी है.
इस वायरल तस्वीर पर दावा किया जा रहा है कि किसान ट्रैक्टर परेड के दौरान हुए उपद्रव में भाजपा कार्यकर्ता शामिल था.
क्या है वायरल पोस्ट का सच?
जब हमने इस वायरल पोस्ट की हकीकत जानने के लिए इंटरनेट पर सर्च किया, तो हमें वायरल तस्वीर वन इंडिया नाम की वेबसाइट पर खबर के साथ मिली.
इस वेबसाइट के मुताबिक, 2014 में लखनऊ में कानून-व्यवस्था की कमी और बिजली संकट के कारण भाजपा कार्यकर्ताओं ने सपा सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया था. प्रदर्शन के दौरान पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई थी, ये तस्वीर उसी झड़प के दौरान की है.
वेबसाइट ने इस फोटो के साथ खबर को 30 जून, 2014 को पब्लिश किया था.
लिहाजा हमारी पड़ताल में साफ हो गया कि सोशल मीडिया पर तस्वीर के साथ किया जा रहा दावा गलत है. बीजेपी कार्यकर्ता की ये फोटो दिल्ली में हुए किसान ट्रैक्टर परेड की नहीं, बल्कि 2014 में लखनऊ में हुए प्रदर्शन की है.