चंद रुपए की लालच में देश की अस्मिता पर हमला, कौन है हिंदुस्तान का गद्दार!

0
944

2.50 लाख डॉलर के लालच में देश से गद्दारी कर रहे हैं आंदोलन के नाम पर भीड़ में शामिल कुछ शरारती तत्व. कनाड़ा के रहने वाले एनआरआई ने ऐलान किया था कि जो भी लाल किले पर खालसा झंडा फहराएगा. उसे 2.50 लाख डॉलर दिए जाएंगे. इस तरह के ऐलान कई बार किए जा चुके हैं, लेकिन आंदोलन में शामिल कुछ शरारती तत्वों को ना तो कृषि बिल से कुछ लेना देना है और ना ही एमएसपी से, बल्कि इनका काम तो आतंक फैलाना है. आंदोलन में शामिल लोगों ने ना सिर्फ दिल्ली पुलिस हैडक्वाटर के सामने हंगामा काटा और पुलिस बल और पैरामिलिट्री पर जानलेवा हमला भी किया. इसके बाद लालकिले पर धर्म विशेष का झंड़ा लहरा दिया.

किसानों ने पहले रिंग रोड़ पर आंदोलन का ऐलान किया, लेकिन सुबह से ही दिल्ली के रिंग रोड पर पहुंचने के बजाय किसानों का बड़ा जत्था दिल्ली में जबरन घुस गया. दिल्ली पहुंचकर किसानों ने ना सिर्फ बीजेपी हैडक्वाटर जाने की कोशिश की, बल्कि इंडिया गेट, राजपथ, संसद भवन और राष्ट्रपति भवन तक पहुंचने की कोशिश की, लेकिन दिल्ली पुलिस ने बगैर गोली चलाए किसानों को ऐसा करने से रोक दिया.

<video width="100

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here