
सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट
फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत के सोशल मीडिया हैंडल से एक वीडियो क्लिप शेयर की गई. इस वीडियो क्लिप में गणतंत्र दिवस की परेड दिखाई दे रही है, जो दूरदर्शन चैनल पर 26 जनवरी को प्रसारित हुआ है. यह झांकी मस्जिद की है और साथ ही अजान की आवाज सुनाई दे रही है. कंगना ने वीडियो शेयर कर लिखा- दिल्ली ना सेक्युलर है, ना ही टॉलेरंट. झांकी में यह साफ हो गया है. ये सिर्फ बादशाह की है.
क्या है वायरल पोस्ट का सच?
जब हमने इस वायरल पोस्ट की हकीकत जानने के लिए दूरदर्शन का यूट्यूब चैनल चेक किया, तो चैनल पर हमें 26 जनवरी, 2021 को हुई गणतंत्र दिवस परेड का पूरा वीडियो मिला.
इस वीडियो में दिल्ली की झांकी का थीम शाहजहांनाबाद पुनर्विकास है. वीडियो में अजान के पहले शंख की आवाज और अजान के बाद सिख प्रार्थना की आवाज सुनाई दे रही है. वहीं, झांकी के पिछले हिस्से में मंदिर, गिरजाघर और गुरुद्वारा दिख रहा है.
झांकी में दिल्ली की साफ सड़कें, साइकिल लेन और ओपन प्लाजा के बारे में बताया गया है.
लिहाजा हमारी पड़ताल में साफ हो गया कि फिल्म अभिनेत्री कंगना रनोट का वीडियो के साथ किया गया दावा गलत है. पूरा वीडियो देखने पर पता चलता है कि दिल्ली की झांकी में किसी एक धर्म विशेष को नहीं दिखाया गया है, जबकि सभी धर्मां को दिखाया गया है.