
बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार की साल 2021 में कई फिल्में रिलीज होने वाली हैं. अब उन्होंने साल 2022 पर भी कब्जा जमाना शुरू कर दिया है. अक्षय इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म बच्चन पांडे की शूटिंग कर रहे हैं, उन्होंने बच्चन पांडे की रिलीज डेट अनाउंस कर दी है, साथ ही फिल्म से अपना एक लुक शेयर किया है जिसे देखकर कोई भी डर जाएगा.
अक्षय कुमार ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर करते हुए लिखा- उसका एक लुक ही काफी है. बच्चन पांडे 26 जनवरी 2022 को रिलीज होगी. फोटो में अक्षय की एक आंख ब्लू और एक काली दिख रही है. गुस्से के एक्सप्रेशन में उन्होंने ब्राउन कलर की शर्ट और सिर पर उसी कलर का कपड़ा बांधा हुआ है. साथ ही गले में चेन और माला पहनी हुई है.
बता दें, जनवरी के शुरुआती दिनों में फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई थी. कृति सेनन ने फोटोज शेयर करके फिल्म की शूटिंग शुरू होने की जानकारी दी थी. कृति सेनन ने क्लैप और डायरेक्टर फरहाद समजी और वरदा नाडियाडवाला के साथ फोटो शेयर की थी. फोटोज शेयर करते हुए कृति ने लिखा, साल 2021 की पहली फिल्म के शूट का पहला दिन. उस प्रोडक्शन हाउस के साथ जिसने मुझे मेरी पहली फिल्म दी थी. बच्चन पांडे हम आ रहे हैं.
फिल्म में अक्षय कुमार और कृति सेनन के साथ जैकलीन फर्नांडिस, अरशद वारसी और पंकज त्रिपाठी भी अहम भूमिका निभाने वाले हैं. फिल्म की शूटिंग इन दिनों जैसलमेर में चल रही हैं.
फिल्म में अक्षय एक गैंगस्टर और कृति एक पत्रकार की भूमिका में हैं. कहानी में मोड़ तब आता है, जब इन दोनों की आपस में मुलाकात होती है और ये साथ में अपने किसी जुनून की तलाश में निकलते हैं.