
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कोई शख्स कुछ लोगों को शराब बांट रहा है. करीब 31 सेंकड के वीडियो में लोग शराब लेते हुए दिखाई दे रहें है. इस वायरल वीडियो पर दावा किया जा रहा है यह वीडियो किसान आंदोलन का है, जहां मुफ्त में शराब बांटी जा रही है.
क्या है वायरल वीडियो का सच?
जब हमने इस वायरल वीडियो की हकीकत जानने के लिए पड़ताल शुरु की, तो हमें ऐसी कोई जानकारी प्राप्त नहीं हुई जिससे इस वायरल वीडियो की हकीकत का पता चल सके की यह वीडियो किसान आंदोलन का है.
फिर हमें इस वायरल वीडियो को इंटरनेट पर अलग-अलग की-फ्रेम करके एक-एक सर्च किया, तो हमें यह वीडियो सोशल मीडिया पर मिला, जिससे अप्रैल, 2020 में भी अपलोड किया गया था.
वायरल वीडियो अप्रैल में अपलोड हुआ था जबकि तीनों कृषि बिल सितंबर में पास हुए थे. इसके बाद किसानों का आंदोलन शुरु हुआ था.
लिहाजा साफ हो गया कि वायरल हो रहे वीडियो का ताल्लुक वर्तमान में चल रहे किसान आंदोलन से कोई सम्बंध नहीं है. सोशल मीडिया पर किया जा रहा दावा गलत है.