
मशूहर पॉप स्टार रिहाना के ट्वीट के बाद कई एंटरनेशनल सिलेब्रिटीज किसान आंदोलन के समर्थन में उतर आए और ट्विटर पर ट्वीट्स की बाढ़ आ गई. रिहाना ही नहीं बल्कि ग्रेटा थनबर्ग, पॉर्न स्टार मिया खलीफा और अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस की भतीजी मीना हैरिस समेत तमाम लोगों के ट्विट से धूचाल आ गया, तो वहीं किसान आंदोलन में एंटरनेशनल सिलेब्रिटीज की दखल से भारतीय सिलेब्रिटीज एक जुट हो गए और इसे दुष्प्रचार बताया.
वहीं, अब किसान आंदोलन पर कंगना रनौत के विवादित बयान पर हिमांशी खुराना ने काउंटर अटैक किया है. दरअसल, कंगना रनौत ने रिहाना पर धावा बोलते हुए धरना-प्रदर्शन करने वाले लोगों को आतंकवादी तक बता दिया था. कगंना ने सोशल मीडिया पर लगातार यह कहती रहीं कि जो लोग प्रदर्शन कर रहे थे वो किसान नहीं बल्कि आतंकवादी हैं.
उधर, किसानों और पंजाबियों को यूं आतंकवादी कहे जाने से हिमांशी खुराना भड़क गई हैं और उन्होंने कंगना रनौत को तीखा जवाब दिया है. हिमांशी ने एक स्टेटमेंट में कहा,