
बॉलीवुड की मशहूर हस्तियों में शुमार ऋतिक रोशन अब धार्मिक पोशाक में नजर आने वाले हैं, तो वहीं उनका साथ देंगी दीपिका पादुकोण और बनेंगी उनकी अर्धांगिनी. दरअसल, मधु मेंटाना के बैनर तले बपन रही आधात्म फिल्म रामायण में ऋतिक रोशन श्रीराम का और दीपिका पादुकोण सीता का रोल प्ले करने वाले हैं.
इस फिल्म में श्रीराम के जीवन को नए अंदाज में दिखाया जाएगा. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मधु मेंटाना ने फिल्म का बजट 300 करोड़ रुपए का रखा है. मिली जानकारी के मुताबिक ऋतिक-दीपिका को मुख्य भूमिका के लिए साइन भी किया जा चुका है.
मधु मेंटाना की