इमरान के ‘नए पाकिस्तान’ का बुरा हाल, कर्ज के लिए अब रखना पड़ रहा जिन्ना की ‘निशानी’ गिरवी

0
958

पाकिस्तान की आवाम को नए पाकिस्तान का सपना दिखा कर सत्ता पर काबिज हुए इमरान खान के मुल्क के हालात इतने खस्ता हाल हो चुका है कि अब उसे अपने मुल्क की हर चीज गिरवी रखनी पड़ रही है. इमरान अपने मुल्क के संस्थापक मोहम्मद अली जिन्ना की निशानी या यूं कहें उनसे जुड़ी पहचान को ही गिरवी रखने की नौबत आ गई है.

पाकिस्तान की इमरान सरकार 500 अरब रुपए की कर्ज के लिए मोहम्मद अली जिन्ना की बहन के नाम से मशहूर पार्क की निलामी करने पर विचार कर रहा है. पाकिस्तानी वेबसाइट डॉन की खबर के मुताबिक, इमरान सरकार लगभग 500 बिलियन का कर्ज प्राप्त करने के लिए F-9 सेक्टर में इस्लामाबाद के सबसे बड़े पार्क को गिरवी रखने पर विचार कर रही है. मिली जानकारी के मुताबिक इस पार्क को गिरवी रखने का प्रस्‍ताव मंगलवार (26 जनवरी) को होने वाली कैबिनेट की बैठक में रखा जाएगा.

बता दें, इस पार्क का नाम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here