आज की 10 अहम खबरें, सुबह सवेरे @27.01.2021

0
860

1.गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में बवाल

दिल्ली में किसानों के ट्रैक्टर मार्च के दौरान नांगलोई, आईटीओ और लाल किले के पास जमकर बवाल हुआ. लाल किले से किसानों को खदेड़ने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया, तो किसानों ने तोड़फोड़ शुरू कर दी. यहां अफवाहें रोकने के लिए इंटरनेट भी बंद कर दिया गया. इसके बाद दिल्ली में एक्स्ट्रा फोर्स तैनात करने के आदेश दिए गए. वहीं, दिल्ली पुलिस ने इस मामले में सात FIR दर्ज की हैं.

2.किसानों ने पहले वादा तोड़ा, फिर मर्यादा

लाल किले पर कब्जा करने वाले किसान सिंघु बॉर्डर से आए थे. हिंसक भीड़ ने यहां तैनात पुलिसवालों पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया. जान बचाने के चक्कर में कई जवान खाई में गिर गए. इसका वीडियो भी सामने आया है, जिसमें किसान पुलिस जवानों को खाई में ढकेलते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस घटना में 41 पुलिसकर्मी घायल हो गए. वहीं, दिल्ली में दिन भर चली तोड़फोड़ और हिंसा में पुलिस के 86 जवान घायल हो गए हैं.

3.दिल्ली में हिंसा के लिए कौन जिम्मेदार?

दिल्ली पुलिस के कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव ने कहा,

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here