1.वॉशिंगटन डीसी में खालिस्तानियों का प्रदर्शन
अमेरिका में कुछ खालिस्तान समर्थकों ने मंगलवार को किसानों के समर्थन में भारतीय दूतावास के सामने प्रदर्शन और नारेबाजी की. इन लोगों के हाथ में बैनर और खालिस्तान के झंडे देखे गए. प्रदर्शनकारियों ने किसानों की मांगों का समर्थन किया और कहा कि भारत सरकार को नए कृषि कानून वापस लेने चाहिए.
2.हिंसा के बाद किसान आंदोलन बिखरा
26 जनवरी को दिल्ली में हुई हिंसा के अगले दिन पुलिस ने 37 किसान नेताओं पर FIR दर्ज की. इसके साथ ही 200 लोगों को हिरासत में ले लिया. इसके बाद राष्ट्रीय मजदूर किसान संगठन और भारतीय किसान यूनियन (भानु) ने खुद को आंदोलन से अलग कार लिया. देर शाम एक फरवरी को होने वाले संसद मार्च को भी टाल दिया गया.
3.उपद्रवियों पर दिल्ली पुलिस की सख्ती
दिल्ली पुलिस कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव ने किसान नेताओं को हिंसा का जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा कि किसान नेताओं ने वादा तोड़ा, भड़काऊ भाषण दिए और इसी वजह से हिंसा हुई. जो भी हिंसा का जिम्मेदार पाया गया, उसे बख्शेंगे नहीं.
4.दिल्ली हिंसा पर सियासत
कांग्रेस ने कहा कि दिल्ली हिंसा के लिए गृह मंत्री अमित शाह जिम्मेदार हैं. उन्हें बर्खास्त किया जाना चाहिए. इसके बाद भाजपा ने कहा कि राहुल गांधी सिर्फ किसानों के साथ ही नहीं थे, बल्कि उन्हें उकसा भी रहे थे. CAA के वक्त भी यही हुआ था.
5.कोरोना पर केंद्र की नई गाइडलाइन
गृह मंत्रालय ने बुधवार को कोरोना पर नई गाइडलाइन जारी की. सरकार ने कहा कि अब सिनेमा हॉल ज्यादा सिटिंग कैपेसिटी के साथ खोले जा सकेंगे. इससे पहले इन्हें 50