अस्पताल में लालू यादव की बिगड़ी तबीयत, सांस लेने में हो रही है भारी दिक्कत; रिम्स में आज आयेगी कोरोना की रिपोर्ट

0
945

आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव के फेफड़ों में संक्रमण की शिकायत मिली है. उनकी हालत फिलहाल स्थिर है. रांची के रिम्स अस्पताल में उनका इलाज किया जा रहा है. संस्थान के निदेशक डा. कामेश्वर प्रसाद का कहना है कि यह एक तरह का निमोनिया है. एम्स के लंग्स डिपार्टमेंट से उनकी बीमारी पर सलाह ली गई है. उनकी कोविड रिपोर्ट नेगेटिव आई है. आरटी-पीसीआर रिपोर्ट के आज आने की संभावना है.

लालू को 16 प्रकार की बीमारियां

चारा घोटाले में सजा काट रहे लालू यादव की पिछले माह मेडिकल रिपोर्ट जारी हुई थी. इसमें कहा गया है कि लालू को 16 प्रकार की बीमारियां हैं. उनकी किडनी फोर्थ यानि लास्ट स्टेज में है. उन्हें कभी भी डायलिसिस की जरूरत पड़ सकती है. लालू 23 दिसंबर 2017 से झारखंड की जेल में बंद हैं. वे पिछले ढाई साल से रिम्स में इलाज करा रहे हैं.

कमजोर इम्युनिटी की भी समस्या

लालू को डाइबिटीज, ब्लड प्रैशर, ह्रदय रोग, किडनी में स्टोन, तनाव, थैलीसीमिया, प्रोस्टेट का बढ़ना, यूरिक एसिड का बढ़ना, ब्रेन से संबंधित बीमारी, कमजोर इम्युनिटी की भी समस्या है. उनके दाहिने कंधे के साथ पैर की हड्डी में भी दिक्कत है. आंखों में परेशानी होने की बात भी मेडिकल रिपोर्ट में कही गई थी.

हालांकि लालू यादव की बीमारी को लेकर राजनीतिक गलियारों में अक्सर चर्चा होती रहती है. विपक्ष उनके इलाज पर गाहे बगाहे सवाल उठाता रहता है. विपक्ष का आरोप है कि लालू इलाज के बहाने रिम्स में आकर आराम करते हैं और वहीं से राजनीतिक गतिविधियों को अंजाम देते हैं. पिछले दिनों एक आडियो वायरल भी हुआ था, जिसमें स्पीकर के चुनाव के लिए लालू पर एक विधायक पर दबाव डालने का आरोप लगा था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here